उत्तर प्रदेश फतेहपुर कल्यानुपर थाने की पुलिस द्वारा लाइसेन्स मानक से विपरीत अर्जित अवैध पटाखे बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को लेकर अवैध पटाखे/भण्डारण की चेकिंग के दौरान आज दिनांक 30 सितम्बर को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा ग्राम रेवाडी बुजुर्ग में चेकिंग के दौरान दिव्यांशू साहू पुत्र रामबाबू निवासी रेवाडी बुजुर्ग थाना कल्यानपुर उम्र करीब 25 वर्ष के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में आठ कट्टे अवैध पटाखे जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे फुलझडी, हैण्डहमेड, बण्डर, चाइना कम्पनी की चटाई व बडे पटाखे 06 गत्ते कुल वजन लगभग 175 किलो बरामद किया गया। आरोपी से पटाखे रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो लाइसेंस में 100 किलो पटाखे रखने का मानक है । मानक से अधिक पटाखा/विस्फोटक भंडारण एवं विस्फोटक पदार्थ का अत्यधिक मात्रा मे बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-198/2025 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर विधिसंगत कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By