उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के मखौवा गांव में बीती रात रास्ते से निकलते समय दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की खबर लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। गांव में गम का माहौल देखा गया। घायलों को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार धाता क्षेत्र के मखौवा गांव में बीती रात लगभग नौ बजे पूर्व प्रधान गया लाल पाल की दीवार अचानक गिर गई जिसमें चार बच्चे दीवार में दब गये। इनमें अभिषेक (10) पुत्र कुंवर बहादुर तथा विष्णु पाल (13) पुत्र राजकुमार पाल की मौत हो गई। कुलदीप पाल (18) पुत्र धर्म पाल और अक्षय पाल (10) पुत्र लवलेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि देर शाम चारों बच्चे गांव की तरफ से अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वे गया लाल पाल के घर के पास से निकले कि कई दिनों से हो रही बूंदाबांदी से पानी से भीगी हुई दीवार अचानक गिर गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण ग्रामीण एकत्र हो गए और आनन फानन में मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को निकाला गया। जिनमें से दो की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो भी पहुंचकर मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
