उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की चांदपुर एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र 28 सितम्बर को सड़क किनारे मिले हत्यायुक्त शव संबंधी घटना का खुलासा करते हुए संलिप्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में उपयोग रॉड, अवैध पिस्टल- कारतूस सहित 66000 रुपये नगद बरामद किया गया। आपको बताते चले 27 सितम्बर की शाम थाना चाँदपुर के ग्राम सरहन बुजुर्ग निवासी अमित कुमार वर्मा उर्फ ललित पुत्र अशोक कुमार वर्मा उम्र करीब 40 वर्ष के ग्राम झलिया भंडारा खाने हेतु घर से जाने उपरांत अगले दिन 28 सितम्बर को अमौली-सरहन बुजुर्ग मार्ग पर सड़क किनारे उनका हत्यायुक्त शव मिला था। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर मु0अ0स0- 123/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई में घटना में सम्लित आरोपी शिवा पुत्र स्व० अजय निवासी ग्राम खदरा थाना चांदपुर उम्र करीब 25 वर्ष व सचिन उर्फ गोलू पुत्र अशोक निवासी ग्राम सरहन बुजुर्ग थाना चांदपुर उम्र करीब 21 वर्ष (मृतक का सौतेला भाई) सतेन्द्र कुमार उर्फ शानू पुत्र रजपाल निवासी ग्राम खदरा थाना चांदपुर उम्र करीब 20 वर्ष, खागल कुमार पुत्र कमलेश ग्राम खदरा थाना चांदपुर उम्र करीब 19 वर्ष, हनी उर्फ कौशिक पुत्र भरत मिलन निवासी महुआखेड़ा थाना बिन्दकी एवं शनी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बकेवर थाना बकेवर की संलिप्तता प्रकाश में आयी, जिनमें आरोपी शिवा, सचिन उर्फ गोलू (मृतक का सौतेला भाई), सतेन्द्र कुमार उर्फ शानू , खागल कुमार को पुलिस द्वारा आज 6 अक्टूबर को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग लोहे की रॉड, पिस्टल व कारतूस तथा 66,000 बरामद किए गए हैं। घटना में उपयोग आलाकत्ल बरामदगी के आधार पर अभियोग में अपराध धारा 61(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार आरोपियो को विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना में संलिप्त 02 अन्य आरोपी हनी उर्फ कौशिक एवं शनी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By