उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जफराबाद बाईपास पर अज्ञात चार पहिया वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरईयाँ गाँव निवासी जगदीश का 22 वर्षीय पुत्र अंकित व गाँव निवासी शितलु का 32 वर्षीय पुत्र दीपू दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम से निकले थे।

जब इनकी बाइक गाँव से निलक कर बाईपास पर जाफराबाद गाँव के समीप पहुँची तभी रोड से निकला तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन इनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलो को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुँचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By