उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गाँव निवासी स्व. बलराज सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह आला अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसका पुत्र उदय प्रताप उर्फ राम।खेत मे पानी लगाए हुए था। उसको फोन किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था। जिस पर ट्यूबवेल पर जाकर देखा तो गांव के ही दबंग व गुंडा किस्म के लोग रामकुमार पुत्र कन्हैया 40 वर्ष, घनश्याम पुत्र गजराज 40 वर्ष, लव कुश पुत्र विजय 27 वर्ष, अजीत सिंह उर्फ बीरु पुत्र सूर्यभान सिंह, अमित सिंह पुत्र भोला सिंह 40 वर्ष, गोलू सिंह पुत्र अनुज सिंह 25 वर्ष, धारदार चाकू वह डंडों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया। और शव को लेकर कहीं फेंकने के फिराक में थे शोर मचाने पर हत्यारे मौके से फरार हो गए।
उदय प्रताप के दाहिनी और गर्दन में चाकू से वार किया, गला दबाया गया, नाक से ब्लड आ रहा था, दो पसली तोड़ दिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिपोर्ट में आया था। जिसकी शिकायत 3, 2, 2025 को मेरा छोटा पुत्र अभय प्रताप उर्फ श्याम सिंह थाने में आरोपियो के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज करने गया था किंतु पुलिस ने उसे उल्टा हवालात में बंद कर दिया। उल्टा मेरे लड़के को बड़े भाई की हत्या कर देने का पुलिस आरोप लगाकर परेशान कर रही थी। किसी तरह छोटा पुत्र अभय को पुलिस ने छोड़ा तो वह घर आकर आक्रोश में आकर कहा कि हथियारों के विरुद्ध पुलिस कुछ ना करके घर के लोगों को ही फसाना चाहती है इस बात से आहत आकर अभय प्रताप ने निजी लाइसेंस डबल बैरल से अपने पेट में गोली मार ली घायल अवस्था में उसे कानपुर के वैदिक अस्पताल में उपचार के दौरान छोटे पुत्र की भी मौत हो गई। मेरे मात्र दो ही पुत्र थे उनको भी हत्यारो जीवन समाप्त कर दी।
इससे पूर्व दिनांक 20, 6, 2024 को मेरे ट्यूबवेल के बगल में खेत में विद्युत खंभा से पानी में करंट उतरा था। जिसकी चपेट में आकर गांव के कंधई पुत्र सुंदर पासवान की मौत हो गई थी। हम लोगों की कोई कमी नहीं थी उसमें मेरे पुत्रों को जान से मार डालेगी धमकी दिया था। यह भी कहा था सालों हम तुम्हारा पूरा वंश नाश कर देंगे। मेरा पुत्र उदय प्रताप उर्फ राम की हत्या का कारण यह भी हो सकता है। इसके साथ ही राम ने दूसरी शादी किया था जिस पर दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह ने भी राम की हत्या कर देने का बराबर धमकी दे रहा था। व पुलिस नाम जद मुकदमा न लिखकर हत्यारों से मिलकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मेरा निजी लाइसेंस को थाने में जमा कर लिया है। सभी तत्वों को गंभीरता से लेते हुए रोपियो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को देने की कृपा करें जिससे मृतक परिवार को न्याय मिल सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
