उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के हड़ियापुर गाँव मे महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हड़ियापुर गाँव निवासी स्व. जिया लाल की 65 वर्षीय पत्नी राम शखी की अचानक सन्दिग्ध अवस्था में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि माँ खाना खाकर लेट गई थी। अचानक उलटियां होने के साथ मुख से झाग निकलने लगा इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत से संदेह हुआ इस लिए पोस्टमार्टम करवा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
