उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। दिनभर निर्जल रहकर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ शाम को पूजा-अर्चना की और रात में चाँद का दीदार कर व्रत रख पति की लंबी उम्र की प्रार्थना किया। जिले में गाँव देहात कस्बो व शहर के प्रमुख इलाकों देवीगंज, पटेल नगर, हरिहरगंज और रेलवे रोड क्षेत्रों में सुबह से ही सुहागिनों में उत्साह देखने को मिला। मेहंदी लगाने, साज-सज्जा की दुकानों और ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों और घरों में पारंपरिक करवा चौथ की कथा सुनाई गई। शाम होते ही महिलाएं सजधज कर थाल सजाकर छतों पर पहुंचीं और छलनी से चाँद देखकर अपने पतियों की आरती उतारी। इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का समापन किया। पंडितों के अनुसार, करवा चौथ व्रत का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व दोनों है। यह व्रत पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। त्योहार के चलते मिठाई और कपड़ो की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी रौनक रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By