उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव के समीप स्कूल पढ़ने जा रही इण्टर की छात्रा पर मधु मक्खियां ने हमला कर गंभीर से घायल कर दिया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचे और छात्रा को मधु मक्खियों से मुक्त करा उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव निवासी मान सिंह की 18 वर्षीय पुत्री निवेदिता सिंह जो रमसगरा गाँव मे स्थित पण्डित दीन दयाल इण्टर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है। रोज की भाँति आज भी वह साइकिल पर सवार होकर कॉलेज पढ़ने जा रही थी।
जब गांव से बाहर पहुंची तभी अचानक मधु मक्खियो के झुंड ने हमला बोल दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत मौके पर पहुंच कर आग जलाकर मक्खियों के चंगुल से मुक्त करा छात्रा को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी तेज प्रताप व पायलेट अभिषेक के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
