उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अलग- अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा 8 आरोपियो को गिरफ्तार अवैध आतिशबाजी बरामद किया गया। असोथर थाने की पुलिस द्वारा 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया वही हुसैनगंज थाने की पुलिस द्वारा दो आरोपियो को अवैध आतिशबाजी सहित गिरफ्तार किया गया। और खखरेरू थाने की पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखा निर्माण,भण्डारण व विक्रय रोकथाम हेतु चलाये जा रहे

अभियान में असोथर थाने की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग में अगल-अलग स्थानों से कुल 412 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी पटाखा बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना असोथर पर क्रमशः मु0अ0स0 203, 204/2025 धारा 5/9B विस्फोटक अधि० पंजीकृत कर विक्रय कर रहे थाना क्षेत्र के असोथर कस्बे के बम्हदेव मोहल्ला निवासी शिवगुलाम के पुत्र नीरज गुप्ता, कस्बे के पुत्तु का डेरा निवासी हृदयलाल के पुत्र बाबू प्रसाद उर्फ बाबू टेलर, थाना क्षेत्र के टिकर गाँव निवासी रामप्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र विपिनचन्द्र, वही गाँव निवासी विपिनचन्द्र के 24 वर्षीय पुत्र सौरभ, और गाँव निवासी रामप्रसाद के 47 वर्षीय पुत्र राजीव चन्द्र को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह हुसैनगंज थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग में कस्बा हुसैनगंज चौराहा से थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विन्दा प्रसाद साहू के 53 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार साहू को एक बोरी अवैध आतिशबाजी पटाखा तथा थाना क्षेत्र के मवई चौराहा से थाना क्षेत्र के मवई गाँव निवासी स्व० रामप्रकाश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र विमल कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के कब्जे से 09 बोरी व 06 कार्टून अवैध आतिशबाजी पटाखा के साथ गिरफ्तार किया गया।

और खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरगौला निवासी मोहन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह को 250 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी सहित गिरफ्तार किया गया। वजी गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी अमीर बक्श के 56 वर्षीय पुत्र इरशाद अली को एक बोरी में 56.880 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी पटाखा और 1.50 किलोग्राम बारूद के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By