उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लम्हेटा ग्राम सभा में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। यहां पति-पत्नी की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पहचान मुकेश निषाद (28 वर्ष) पुत्र लाखन निषाद तथा उसकी पत्नी गुड़िया देवी (26 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश हाल ही में दिल्ली से करीब दो सप्ताह पहले अपने गांव लौटा था। गांव आने के बाद से ही उसे अपनी पत्नी गुड़िया देवी के पड़ोस के एक युवक से अवैध संबंध होने की जानकारी मिली थी। इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद और तनाव बढ़ता जा रहा था। शनिवार की रात बात इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर मुकेश ने पहले पत्नी गुड़िया की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है। ग्रामीणों के अनुसार, गुड़िया और पड़ोस के युवक के बीच चल रहे संबंधों की चर्चा गांव में लंबे समय से थी, जिससे मुकेश मानसिक रूप से परेशान था। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके से तमंचा भी बरामद किया गया है। पड़ोसी युवक से पूछताछ की जाएगी। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पहुँच कर घटना कि जानकारी ली और कहा कि गहनता पूर्वक जांचकर कार्यवाई की जायेगी। इस दुखद घटना से गांव में मातम का माहौल है। सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मृतक दंपती अपनी तीन छोटी-छोटी बेटियों को अनाथ छोड़ गए हैं, जिनके सिर से मां-बाप दोनों का साया एक ही रात में उठ गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414