उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा भैयादूज पर्वों के दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि दीपावली का त्योहारों हर्ष व उल्लास एवं रोशनी का त्योहारों है मिलजुल कर एक दूसरे को खुशियां बटाते हुए सौहार्दपूर्ण में मनाये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कहा कि त्योहारों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराए, के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने नगर पालिका/ नगर पंचायतो के अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि मेला व सार्वजनिक स्थानों में साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओ की तैयारी कर ले साथ ही निगरानी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पटाखा बिक्री वाले स्थानों में मानक के अनुसार दुकानें लगाई जाए एवं सुरक्षा (फायर सेफ्टी) के सभी बंदोबस्त किए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाए के दृष्टिगत खाद्य सामग्री बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री के नमूने संग्रहित कर नियमानुसार कार्यवाई करे साथ ही जिन प्रतिष्ठानों की खाद्य सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई जाती है, उनका नाम व पता सहित जनपद की वेबसाइट में अपलोड करे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सुविधाओं से संबंधित विभाग अपनी सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण कर ले ताकि त्योहारों में कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यकनुसार सुचारु ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए और साथ ही बाजारों/मेलो में पार्किंग की व्यवस्था की जाए जिससे कि आम नागरिकों को कोई समस्या न हो। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से प्राप्त हुए है, विभागीय अधिकारियो को नियमानुसार कार्यवाई कर समाधान करने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों में चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी । उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने वाईज पूर्व में छिनेती,लूट के अपराधियों जो जमानत में बाहर है या छूट गए हैं, का घर जाकर उनका सत्यापन करे और शक्त हिदायत दे उनके द्वारा पुनः अपराध किया जाता है तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले/भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस तैनात किए जाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा 0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक,अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, अधिशाषी अभियंता विद्युत, एआरटीओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीरेंद्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवचन्द्र शुक्ला, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग सहित संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By