उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के गोसाई महिचा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को इस लिए मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। कि उसके मायके से दीपावली पर समय से कोई उपहार लेकर नही आया। घटना की सूचना पीड़िता के भाई को हुई तो मौके पर पहुंचकर अपनी बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के शेमरा गाँव निवासी सरिता देवी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व खागा कोतवाली क्षेत्र के गोसाई महिचा गाँव निवासी वीरपाल के साथ हुई थी।
जिससे एक पुत्री ने जन्म लिया दीपावली के पर्व पर उसके मायके से समय कोई उपहार नही आया तो उसके पति वीर पाल ने अपनी पत्नी सरिता देवी को बड़ी बेरहमी से मारपीट दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई, घटना की सूचना मायके में भाई शिव प्रकाश को हुई तो मौके पर पहुंचकर बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वहीं अस्पताल में पीड़िता के भाई शिव प्रकाश ने बताया बहनोई वीर पाल हमारी बहन के साथ इससे पूर्व में भी कई बार मारपीट कर चुके इनकी यह आदत बन गई है। अब हम इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
