उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की हुसैनगंज थाने की पुलिस द्वारा लूट सहित हत्या की घटना का खुलाशा करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी को मय आला कत्ल नुकीला पेंचकस व लूटे गये ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना पर 17 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के वादी देवरा नगर गाँव निवासी बहादुर निषाद के 65 वर्षीय पुत्र बाबू राम द्वारा मु0अ0सं0 290/2025 धारा 103(1)/238/309(6) बीएनएस बाबत अज्ञात आरोपी द्वारा वादी के भतीजे नीरज पुत्र ननका उम्र 26 वर्ष की हत्या कर शव को रहिमाल बाबा मन्दिर के पास नहर में छिपाने व ई रिक्शा नं0 UP71BT7210 को लूट लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था। अभियोग के खुलशे के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अभियोग के विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाई में संकलित इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य के परिशीलन एवं प्रभावी पतारसी में घटना कारित करने वाले अभियुक्त मेवालाल प्रजापति पुत्र स्व० रामदुलारे उम्र करीब 30 निवासी जमरांवा को 20 अक्टूबर को लालीपुर तिराहा से गिरफ्तार कर मृतक नीरज निषाद पुत्र ननका निषाद का लूटा गया ई-रिक्शा नं UP71BT7210 व अभियुक्त की निशादेही पर घटना में उपयोग एक अदद लोहे का नुकीला पेंचकस आला कत्ल बरामद किया गया। गिरफ्तारी वं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By