उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के मरम्मत के दौरान जेसीबी की टक्कर बाइक में लग गई जिसके चलते बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई बाइक में सवार चाचा भतीजे बाइक छोड़कर भागे तब तक भतीजे के एक पैर में आग लग गई और वह गंभीर झुलस गया वही चाचा मामूली रूप से घायल हुआ गंभीर घायल भतीजे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसाफा नहर पुल के समीप रविवार को दिन में करीब 1:00 बजे जेसीबी तथा एक बाइट में टक्कर हो गई। जिसके चलते बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक चालक अमरजीत उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र बाबूराम तथा उसी बाइक में सवार उसका चाचा राजाराम उम्र लगभग 50 वर्ष निवासीगण चखेढ़ी थाना मालवा जनपद फतेहपुर बाइक छोड़कर भागने लगे। लेकिन बाइक चालक अमरजीत आग के चपेट में आ गया। और उसके एक पैर में आग लग गई। वही दुर्घटना में उसका चाचा राजाराम मामूली रूप से घायल हुआ। आग लगने के बाद बाइक पूरी तरह से जल गई। गंभीर हालत में अमरजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बकेवर मुसाफा रोड में पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड का निर्माण किया जा रहा है जेसीबी बैक हो रही थी तभी बाइक टकरा गई जिससे बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। इस मामले घायल चाचा राजाराम ने बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी का निमंत्रण देने रिश्तेदारी में बकेवर थाना क्षेत्र के एकघरा गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By