उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली के रूपापुर गांव से जमीन कारोबारी उमाकांत शर्मा पर पहले से घात लगाए अज्ञात कार सवारों ने गोली चला दी। गोली से घायल उमाकांत बाइक से गिर पड़े। संभवतः गिरने पर भी उन पर 4 से 5 गोलियां दागी गईं जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना विकास भवन के पीछे की बताई जा रही है जब उमाकांत शर्मा अपने घर के लिए निकले थे। पुलिस आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों के मृत घोषित कर दिया।

उसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जांच के लिए अलग अलग टीमों ने अपना काम करना प्रारंभ कर दिया है। घटना से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है। वही ग्रामीणों की मानें तो घटना की वजह जमीनी विवाद है।

By

Share
Share