उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ मानिकपुर थाना के उपनिरीक्षक कुमार प्रोन्नत होकर थाना लवाना भवानीगंज की पुलिस चौकी चौकी प्रभारी के पद पर स्थानांतरण होने के बाद इंस्पेक्टर मनीष कुमार पान्डेय की अगुवाई में

स्थानान्तरित एसआई प्रदीप कुमार को सभी सहयोगी पुलिस के जवानों ने माला फूल पहनाकर भावभीनी विदाई देते हुए वाहन पर बैठाकर अदब के साथ थाना लवाना भवानीगंज के लिए रवाना किया तो सभी की आंखे नम हो गई।

क्योंकि प्रदीप कुमार जी शासन की मंशा के अनुरूप एक अच्छे सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्य करते हुए पीड़ित व्यक्ति को न्याय देने-दिलाने में अग्रणी रहे, उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा भी करते रहे लोग,उन्होंने थाना लवाना

भवानीगंज पहुँचकर चौकी इंचार्ज का पदभार संभाल लिया है, स्थानांतरित अस्थान चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार सिंह ने भी मानिकपुर थाना पहुँचकर अपना पदभार संभाला लिया है,

दोनों एसआई के लिए कुर्सी की अदला-बदल हुई है,। ज़ीशान न्यूज़ से शहबाज खान के साथ सचिन श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

By