उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा बढ़े हुवे हुए सर्किल रेट को लेकर खागा तहसील में लगभग माह पूरा होने को है। उसके बाद भी निरन्तर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। अधिवक्ताओं ने सीधे शब्दों में कह दिया कि हम शहीद हो जाएंगे पर पीछे नहीं हटेंगे। जबकि बीते दिनों में कई अधिवक्ताओं के बीमार होने की भी सूचना आई थी इसके बाद भी मौजूदा सरकार वा शासन अधिवक्ताओं की सुधि नहीं ले रहा है।
आज क्रमिक अनशन धरने में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजिका व समाजसेवीका शोभा अग्रवाल ने अपना समर्थन पत्र देते हुवे बड़ा ऐलान कर दिया उन्होंने अधिवक्ताओं के सहयोग में बताया की शासन अगर अधिवक्ताओं की बात नहीं मानती तो हमारा विश्व हिंदू परिषद भी अधिवक्ताओं के साथ बराबर की लड़ाई लड़ेगा और हालात इतने बेकाबू हो जाएंगे कि विश्व हिंदू परिषद के इतने लोग खागा तहसील में आ जाएंगे कि ना उन्हें शासन रोक पाएगा ना प्रशासन उनके लिए जेल की जगह भी कम पड़ जाएगी पर हम अपने अधिवक्ताओं के सम्मान व लड़ाई को कमजोर नही होने देगे।