उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी के समीप अनियंत्रित होकर कंटेनर रोड किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया जिससे दो गौ तस्कर घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के थाना चोली गांव महल निवासी दिलदार का 35 वर्षीय पुत्र सहजादे अपने साथी जलील पुत्र मुंशी 20 वर्ष के साथ कानपुर से कंटेनर में लगभग दो दर्जन मवेशियॉ लादकर प्रयागराज जा रहा था बताते है कि वाहन जैसे ही थरियांव थाने के हसवा चौकी ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर हसवा पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर में मवेशी लादकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे घटना के बाद कंटेनर में मौजूद मवेशियों को बाहर निकाला गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414