उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र की हसवा पुलिस चौकी के सुधवा ओवर ब्रिज के समीप हाइवे पर कन्टेनर व ट्रक से टक्कर हो गई जिसमे कन्टेनर का गेट टूटने से कन्टेनर के अंदर से भारी संख्या मे गौवंश बरामद किये गए है।
बताया जाता है की सुबह लगभग 4 बजे हसवा पुलिस चौकी के सुधवाँ ओवर ब्रिज के समीप ट्रक व कन्टेनर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमे कन्टेनर के अंदर बड़ी तादात मे गौवंश होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हसवा चौकी पुलिस ने कन्टेनर समेत सभी गौवंशो को कब्जे मे लेकर चौकी ले आईं और कन्टेनर के अंदर भूसे की तरह भरे लगभग 30 गौवंश को निकाला गया। जिसमे 13 मृतक गोवंश व 17 जीवित गौवंशो को कन्टेनर के अंदर से निकाला गया है।
वही कन्टेनर के चालक व परिचालक को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिनको अधिक चोट लगने के चलते घायल अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
वही हाइवे से कन्टेनर से इतनी बड़ी संख्या में गौवंश मिलने से एक बार फिर हाइवे स्थित थानो व चौकी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे है। जिसके चलते गौ तस्करी व पशु तस्करी पर अंकुश लगाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414