उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले मे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेन्टर बाल दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें मुन्ने दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट, कापी, पेन्सिल आदि का वितरण किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में बचपन डे केयर सेन्टर के समन्वयक, शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे। नन्हें-मुन्ने दिव्यांग बच्चों को विद्यालय के द्वारा चॉकलेट, कापी पेन्सिल आदि का वितरण किया गया। चॉकलेट, कापी पन्सिल आदि पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद फतेहपुर में बचपन डे केयर सेन्टर का संचालन शुरू कर दिया गया है। सेन्टर पर 03 से 07 वर्ष की आयु के दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षमता व अधिगमन अक्षमता बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था है। बच्चों के आने-जाने के लिए वाहनों की निःशुल्क व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त मध्याह्न भोजन, शुद्ध पेयजन, खेलने के लिए बाल्य उद्यान, स्मार्ट क्लास, फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी आदि की व्यवस्था की गयी है। बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु योग्य विशेष शिक्षकों की तैनाती है। खेलकूद एवं मनारंजन हेतु टेलीविजन, प्रोजेक्टर, लैपटाप, कम्प्यूटर एवं गेम कार्नर, खेल संसाधन (सामग्री) उपलब्ध है। बच्चों से सम्बन्धित उपकरण जैसे कान की मशीन, ब्रेल किट, एम०आर०किट आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। 05 वर्ष तक के श्रवण बाधित बच्चों की निःशुल्क कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी के लिए भी सम्पर्क कर सकते है।

उक्त श्रेणी के दिव्यांग बच्चों के अभिभवक अपने बच्चों का नामांकन सेन्टर पर करा सकते है। पंजीकरण हेतु कुल बच्चों की स्वीकृति क्षमता 80 है। जिसमें श्रवण बाधित 20. दृष्टि बाधित 20, बौद्धिक अक्षमता 20 व अधिगमन अक्षमता 20 बच्चों का पंजीकरण किया जाना है। सेन्टर पर शिक्षण प्रशिक्षण सहित सभी सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। बच्चों का पंजीकरण जुलाई माह से प्रारम्भ हो चुका है। नामांकन व किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करे।: -1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र।, 2. यू०डी०आई०डी०।, 3. आधार कार्ड., 4. आय प्रमाण पत्र।, 5. एक पासपोर्ट साईज की फोटो, नामांकन व किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- पवन तिवारी, समन्वयक, संपर्क सूत्र:-9654767466
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

