उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा यशराज रिजार्ट खागा में बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत बड़ौदा किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और किसानों तक सुलभ ऋण सुविधा पहुंचाने हेतु जिले में प्रतिवर्ष बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बड़ौदा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 300 लाभार्थियों को रु0 20 करोड़ 33 लाख के लाभार्थियों ऋण स्वीकृत किए गए। कुछ लाभार्थियों को मौके पर ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने किसान मेले को संबोधित करते हुए ऐसे किसान मेले के आयोजन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को ऋण के माध्यम से लाभान्वित करे। बैंकर्स को निर्देशित किया कि वृद्ध, दिव्यांगों का एनपीसीआई लिंकेज अविलंब करे उन्हें रोके नहीं। सीएम युवा में अच्छे कार्य के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की सराहना की और कहा कि सरकार योजनाओं में ऋण से लाभान्वित करे। पुलिस अधीक्षक ने स्व0 धर्मेंद्र की बीमारी के कारण मृत्यु होने पर उनकी सुपुत्री अंजलि को पुलिस सेलरी पैकेज रु0 20 लाख की चेक दिए।

अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बड़ौदा किसान पखवाड़ा का उद्देश्य बैंक को भारतीय कृषक समुदाय के साथ अपने संबंध को प्रगाढ़ करना, बैंक के विभिन्न कृषि पेशकशों (ऑफर्स) और पहलों (इनीशिएटिव्स) के बारे में जागरूकता पैदा करना और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देना है। क्षेत्रीय प्रमुख अरबिंद कुमार ने कहा कि जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते हम, किसान भाइयों के आर्थिक विकास के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझते हैं और इनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हमारा प्रयास है कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान तक वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित हो, और कोई भी कृषक संसाधनों के अभाव में पिछड़ा न रह जाए। आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि हमारे बैंकिंग उत्पादों का लाभ उठाएँ एवं अपनी प्रगति के साथ देश की प्रगति में भी योगदान करते रहें। आप हमारे बीसी केन्द्रों एवं बीसी सखियों एवं शाखाओं के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग एवं ऋण सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। जिले के किसानों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ें एवं हमें सेवा का अवसर प्रदान करें। इस मौके पर राकेश चलावरिया, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), लखनऊ अंचल, अरबिंद कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, फ़तेहपुर क्षेत्र, पुनीत श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, फ़तेहपुर क्षेत्र सहित विभिन्न शाखा प्रमुख, बैंक के स्टाफ, बीसी, बीसी सखी एवं किसान उपस्थित थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By