उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर देहुली गाँव की मोड़ के समीप तीन दिन पूर्व रोड़ किनारे खड़े डीसीएम में पीछे से आ रहा पिकअप जा घुसा जिसमें 43 वर्षीय अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा सूचना पर रविवार को आये परिजनों ने मृतक की पहचान की है। बताते चले कि तीन दिन पूर्व देहुली मोड़ के पास पिकअप जा टकराया था। जिसमें पिकअप में सवार सुनील उर्फ सुलौ यादव पुत्र जोखन यादव निवासी कोरकाही थाना विधान जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में मृतक के परिजनों ने रविवार को आकर शिनाख्त की है। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा उनके पास फोन गया था जिस पर उन्होने आकर शव की शिनाख्त की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

