उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां सादात गांव से एक किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था में पेड़ से तीन दिनों से लापता एक युवक का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर लटका हुआ बरामद किया। मृतक के मामा ने हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ऐरायां सादात गांव निवासी अनीस उर्फ अन्नी का पुत्र समीर 16 नवंबर को घर से किसी काम से निकला था। तभी वह लापता हो गया। उधर जब वह देर रात घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार की शाम पांच बजे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ बरामद किया। उधर जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामू मो. कासिम ने बताया कि उसके भांजे का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और 16 तारीख को उसके पास फोन आया था। फोन पर वह महिला से माफी मांग रहा था और घर पर ही फोन छोड़कर चला गया था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। उधर पुलिस कई पहलुओं पर तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414