उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील क्षेत्र के एक कॉलेज मैं सेवानिवृत्त वयोवृद्ध प्रधानाचार्य विद्या सागर पांडे मुख्य आतिथ्य के द्वारा समारोह में 492 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

कॉलेज के प्रबंधक छोटे लाल यादव ने जो स्वयं एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विद्या सागर पांडे व उमाशंकर तिवारी समेत अपने अन्य सहयोगी सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कॉलेज में सभी को उच्च कोटि की संस्कारित शिक्षा सुयोग्य शिक्षकों द्वारा दी जा रही है।

कॉलेज में छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाने के कारण प्रतिदिन सायंकाल 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 3 घंटा ऑनलाइन शिक्षण का कार्य छात्र छात्राओं के लिए किए जाने की घोषणा की तो सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

By