उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा की राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर गुजरात चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने के सवाल पर कहा की 70 सालों में 60 साल उन्होंने राज किया है ,सरकारें भी चलाई और खुद स्वयं चले मनमोहन सिंह तो कहने मात्र के थे राहुल अब गुजरात पहुंचे हैं मैं तो गुजरात को देखकर आई हूं ,इस बार हमलोग 130 सीटों पर जीत हासिल करेंगे, वहां बहुत छोटी छोटी पार्टियां पहुंची है। जिनका कोई अता पता नहीं है सिर्फ सोशल मीडिया में दिख रहे हैं। बीजेपी 2017 से ज्यादा सीट इस बार जीतने जा रही है।

वहीं उन्होंने अखिलेश और शिवपाल चाचा अब एक हो गए है वाले सवाल पर कहा की उनका परिवार है वह एक हों अलग हो इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं वह उनके परिवार का विषय है। उनकी पार्टी कोई राष्ट्रवापी पार्टी नहीं है हर समाज का कोई अध्यक्ष नहीं हो सकता उनके परिवार का पति अध्यक्ष है पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं और चाचा प्रचार कर रहे हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने श्रद्धा मर्डर केस पर कहा की यह बहुत दुर्भाग्य का विषय है श्रद्धा एक नमूना ऐसी बहुत सारी श्रद्धा हैं जिनका अता पता नहीं है। बहुत सारी बेटियां उम्र भी पूरी नहीं होती है ,कितनी बेरहमी से काटा होगा कैसे किया होगा यह वही व्यक्ति कर सकता और कोई नहीं कर सकता ,यह घटना निंदनीय से ज्यादा है,इस घटना पर किसी पार्टी के तरफ से कोई बयान नहीं आया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By