उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया का 22 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ सिंह भदौरिया बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जब वह कस्बा से बाहर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली के इरादतपुर गांव निवासी स्व0 छोटेलाल का 45 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। उधर शहर क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी रसीद की 40 वर्षीय पत्नी रूकसाना पैदल बाजार जा रही थी। जब वह सड़क पार कर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गयी। इसी तरह मलवां थाना के बरौहां गांव निवासी भगवानदीन का 30 वर्षीय पुत्र रवि सिंह बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह रोड़ पर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ सिंह भदौरिया की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By