उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के ख्वाजीपुर मजरे सेमरईया में बुधवार की शाम खेतों में पानी लगा रहे अधेड़ अचानक बेहोस होकर गिर पड़ा जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ख्वाजीपुर मजरे सेमरईया निवासी बोधी लाल लोधी का 55 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार लोधी बुधवार को खेत में पानी लगाये था। तभी शाम लगभग 7ः30 बजे अचानक चक्कर खाकर खेत में ही गिर पडा और कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहंुचे और पुलिस को सूचना दे दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में घटना की जानकारी देते हुये मृतक के भतीजे अंकित ने बताया कि उसके चाचा की ठण्ड लगने से मौत हुयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

