उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला कारागार में एक माह पूर्व छेड़खानी के आरोप में जेल आये बन्दी की बुधवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर मौत हो गयी तो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के घोषी गाँव निवासी राम सजीवन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र रविकरन उर्फ छोट्टन की जिला कारागार में बुधवार की शाम सात बजे अचानक तबियत खराब हो जाने पर उसकी मौत हो गयी। वहीं जेल प्रशासन पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का चाचा सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उसका भतीजा एक साल से टीबी का मरीज था। छह माह का कोर्स होने के बाद पुलिस ने उसके भतीजे को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतक के चाचा ने बताया कि कल शाम को परिजन उससे मिलकर आये थे। तब तो वह बिलकुल ठीक था अचानक उसकी मौत हो गयी। उसने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

