उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी की जंयती पूरे जनपद में ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनायी गई। भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी की जंयती ‘‘सुशासन दिवस’’ के अवसर पर जनपद के आईटीआई सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की गरिमामई उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया और उपस्थित छात्र/छात्राओं व नागरिकों ने आत्मसात किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई व पं0 मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया। सुशासन दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में 230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में बनी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई,

श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शित किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को प्रतीकात्मक चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई छात्र/छात्राओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share