उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर इटैली अपनी ससुराल गए युवक का शव शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर रोड किनारे जंगल में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी शत्रुघन का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार गुरूवार की शाम अपनी ससुराल जलालपुर इटैली गया था। आज सुबह लगभग नौ बजे गांव के बाहर रोड किनारे जंगल में उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कल अपनी पत्नी गुड़िया का अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए ससुराल गया था। उसके बाद कोई सूचना नहीं मिल रही थी। परिजनों ने बताया कि चार माह से पत्नी अपने मायके में रह रही थी। मृतक व ससुर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप लगाया कि दिनेश की ससुरालीजनों ने हत्या करके शव को फेंका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

