उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड सरांय मोहल्ले के डिप्लोमेट होटल के समीप आज शाम शिफा फार्मेसी मेडिकल स्टोर का रजेंद्र त्रिवेदी मिश्रा गुट जिला अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। ब्यापार मण्डल मिश्रा गुट के स्क्रैप संघ के जिला अध्यक्ष जलाल उद्दीन उर्फ कल्लु के पुत्र अल फिरोज़ फारूकी ने जरुरतमंदो को सस्ती व विशुद्ध दवाओ की विक्री के लिए मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया।

ब्यापार मण्डय के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी ने मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के बाद सफलता का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संगठन व सामाजिक ब्यक्तियो में सुनील शुक्ला, सर्वेश श्रीवास्तव, साकिब अली, डॉ० अमित परिहार, सईद अहमद, राशिद,

शाहिद, गयास, जमाल उद्दीन, अरमान, कासिफ, ताहिर शाबान, आतिफ, राहत, इलियास खान, आफताब अहमद, असलम सहित मोकामी हज़रात मौके पर उपाधित होकर कामयाबी व सफलता की कामना किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

