उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव नयन गिरि ने अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विनोवा नगर में फीता काटकर किया गया। उद्घाटन में मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा बताया गया कि 09 माह माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुरॉक दिये जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ्य व पोषित रहते हैं। प्रदेश में निम्नवत् विटामिन- ए की 09 खुरॉके दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें 09 से 12 माह, 16 से 24 माह एवं 02 से 05 वर्ष को विटामिन ए की खुराक देने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक सत्र पर कम से कम 3 विटामिन-ए की बोतलों की उपलब्धता होनी चाहिए। प्रत्येक बोतल को खोलने के समय उस पर खोलने की तिथि अवश्य अंकित की जाय। एक बोतल समाप्त होने के बाद ही दूसरी बोतल खोली जायेगी। बोतल खोलने के पूर्व बोतल पर अंकित एक्सपायरी तिथि का संज्ञान अवश्य लिया जाय। विटामिन-ए की बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से ही ए० एन० एम० द्वारा निर्धारित मात्रा का माप करते हुये डिस्पोजबल चम्मच द्वारा खुरॉक पिलाई जायेगी।

बच्चे को विटामिन-ए की खुरॉक पिलाने के पश्चात ए० एन० एम० द्वारा एम० सी० पी० कार्ड, यू० विन एवं ई-कवच पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जायेगी, आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार अपेक्षित आयु वर्ग के बच्चों को बुलाया जाय साथ ही प्रयास किया जाये कि किसी भी एक समय में भीड़ इकट्ठा न हो। लाभार्थियों को मोबिलाइज करने में आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों इस बात पर अवश्य जोर दें कि प्रत्येक लाभार्थी के साथ एक से अधिक देखभालकर्ता न हों। डा० सुरेश द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान 09 माह से 12 माह तक के बच्चों का लक्ष्य 35150, 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 967035 एवं 2 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 206535 प्राप्त हुआ है। इस मौके पर डा० सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर० सी० एच०, अर्बन नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी विनोवा नगर, एवं प्रतिरक्षण अनुभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी, प्रतिनिधि यूनीसेफ, डब्लू० एच० ओ०, गावी-सी० एस० ओ० एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

