उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरूवार की सुबह दो लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी राम नरायन सिंह का 24 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह आज सुबह घर में घान की बोरी उठा रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के हरगनपुर गांव निवासी रघुराज का 44 वर्षीय पुत्र रामकिशोर खेतों में काम कर रहा था। तभी सर्प ने उसे डस लिया। सूचना पाकर मौके में पहूँची सरकारी एम्बेुलेन्स ने दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने भूपेन्द्र प्रताप सिंह की हालत चिन्ता जनक देखते हुए कानपुर मेड़िकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By