उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में वृद्ध सहित दो लोगों की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण ठण्ड लगना बताया है। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के रिठवां गांव निवासी स्व0 छक्कू का पुत्र हरिश्चन्द्र देर शाम खेत में जानवर हकाने गया था। लौटते समय उसकी हालत बिगड़ने लगी। घर पहुंचने पर अचेत होकर गिर गया। जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाने लगे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। इसी प्रकार चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली निवासी विशंभरदेव पाण्डेय का 32 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार पाण्डेय खेत में पानी लगाकर जैसे ही घर पहुंचा तभी उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। कुछ देर बाद मौके पर ही गिरकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया तो पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में दोनों शवों के परिजनों ने मौत का कारण ठण्ड लगना बताया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

