उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में रक्तदान करने से दूसरे को जीवन दान मिलता है यह एक पुण्य कार्य है यदि शरीर स्वस्थ है तो कभी-कभी रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह बात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद कहा। बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की दोपहर करीब 12:00 जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिंदकी कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार के अलावा रोहित कुमार, प्रणव द्विवेदी उर्फ छोटू तथा कमल कुमार ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले कोतवाली बिंदकी के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से दूसरे को जीवन दान मिलता है। यह पुण्य और नेक कार्य है। यदि कोई व्यक्ति स्वस्थ है तो उसे समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह रक्त दूसरे के काम आ सकता है। इस मौके पर जिला चिकित्सालय फतेहपुर की परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन दिव्या वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की के लैब टेक्नीशियन कमल, जेपी सिंह तथा नरेंद्र नाथ पांडे के अलावा आदर्श सिंह चौहान दर्शील कुमार तथा आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

