उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत हुई। जिसमें यूनियन के नेताओं ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी किसानों से जुड़ी तमाम समस्याएं हल नहीं की जा रही है इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदारहै। यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के मोहल्ला फाटक बाजार के समीप लंका रोड स्थित भारती किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को दिन में करीब 1:00 बजे से संगठन की पंचायत शुरू हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद का संकट लगातार बना हुआ है। कड़कती भीषण ठंड में एक-एक बोरी यूरिया खाद के लिए किसान भोर पहर से ही समितियां के बाहर लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है लेकिन उसे खाद नसीब नहीं होती है यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यूनियन के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। यूनियन के पंचायत में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम ने कहा कि पूरे प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या बनी हुई है किसान परेशान है यूनियन शासन प्रशासन से मांग करता है कि आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजा जाए अन्यथा हमारा संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देगा। पंचायत में यूनियन के प्रदेश सचिव रामसाहेब पटेल ने कहा कि बिंदकी के सब्जी मंडी में आढतियो द्वारा तौलाई के नाम पर 2 से ₹5 प्रति किलो तक वसूली की जाती है जो पूरी तरह से गैर कानूनी है इसे बंद होना चाहिए। यह किसानों का शोषण है। यूनियन के मंडल महासचिव देवनारायण पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को रात में बिजली मिल रही है जिससे किसान ठंड से परेशान रहता है यूनियन की मांग है की रात में बिजली न देकर दिन में दी जाए जिससे किसान खेतों की सिंचाई आसानी से कर सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है वृहद आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक उत्तम का जन्मदिन केक काटकर मनाया और एक दूसरे को खिलाया भी। यूनियन के पंचायत में यूनियन के नेता दिनेश शुक्ला यदुनंदन आर्य राजेश कुमारी उत्तम, मुन्ना शेख, इकलाख, छोटेलाल रमाशंकर मोइद अहमद हीरालाल प्रजापति ममता गुप्ता कामता निषाद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

