उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चला जिसके चलते हड़काम मचा रहा मौके पर भीड़ लगी रही। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तहसील की राजस्व विभाग की टीम तथा बिंदकी कोतवाली का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बिंदकी कस्बे में बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे से नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान बिंदकी कस्बे के खजुहा चौराहे से प्रारंभ हुआ। यहां पर फल के दुकानदारों तथा अन्य दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसको हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान मेन बाजार में भी चलाया गया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम को देखते ही तमाम दुकानदारों व्यापारियों ने अपने दुकानों के सामने का अधिकरण स्वयं हटना शुरू कर दिया जिन लोगों ने नहीं हटाया उनका अतिक्रमण तखत तथा बेंच आदि नगर पालिका की टीम ने हटाया और ट्रैक्टर ट्राली में डाल दिया गया। यह अभियान फाटक बाजार होते हुए लंका रोड मोहल्ला की ओर पहुंचा। यहां पर लकड़ी के दुकानदारों तथा व्यापारियों द्वारा अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण किया गया था। जहां पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। कुछ लोगों ने अपने घरों के सामने भी अतिक्रमण किया था उसे भी नगर पालिका की टीम ने हटाया। लंका रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद टीम फाटक बाजार होते हुए टीम किराना गली तथा बर्तन बाजार पहुंची जहां भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस बीच हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग ₹5000 का जुर्माना भी वसूला गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के कानून को अजय कुमार मिश्रा, लेखपाल उमेंद्र मौर्य तथा झल्लर सिंह के अलावा कस्बा इंचार्ज राज नारायण नायक, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर सहित नगर पालिका के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

