उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा विकास खण्ड भिटौरा में रु0 01 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन परियोजना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर निर्माणाधीन विद्यालय में 02 एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल बिल्डिंग का जायजा लिया गया। कार्यदाई संस्था के अधिशाषी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि एकेडमिक ब्लॉक में 03 लैब, 03 कमरे, 4 क्लास रूम बनाए गया है। उन्होंने निर्माणाधीन लैब को देखा और अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि लैब की खिड़कियों को अच्छे से साफ कराते हुए पेंटिंग कराना सुनिश्चित करे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एनसीसी स्टाफ तथा गेम रूम का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनडोर गेम का सामान गेम रूम में रखे। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम संबंधी जानकारी प्राप्त की। अधिशाषी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जल निकासी का प्रबंधन स्टैंडर्ड डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया। जिसमें दोनों ब्लॉक की जल निकासी सम्मिलित रूप से वाटर टेबल रिचार्ज में एकत्र होगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर ले कि कही पर भी जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो, यदि कही पर आशंका होती है तो उसका प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने हॉस्टल बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर बने कोर्टयार्ड का निरीक्षण कर उसके स्लोप को मानक के अनुरूप बनाने के आवश्यक निर्देश दिए, के अतिरिक्त प्रथम फ्लोर पर निर्मित कमरों को निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त ब्लाकों में निर्माणाधीन वॉशरूम को अच्छी फिनिशिंग के साथ साफ सुथरा बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 15 फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आस पास के क्षेत्रों में ड्रॉप आउट हुए बच्चों को चिन्हीकरण का कार्य अभी से शुरू करा दे और परियोजना का भ्रमण कर गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है तो उसे अवगत कराए। समस्त कस्तूरबा विद्यालय में एक ले आउट बनवाए जिसमें किचेन गार्ड, खेल का मैदान तथा यदि पास में सरकारी जमीन है तो उसके स्कूल के उद्देश्य हेतु उपयोग में लाने हेतु शामिल करे। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि यदि कही पर कस्तूरबा विद्यालय तैयार होकर हैंडओवर हुआ है तो वहां की प्रधानाध्यापिका से वार्ता कर क्या क्या इशू आ रहे है उसके निराकरण हेतु इशू चिन्हित करे। साथ ही विद्यालय में सोलर लगाने हेतु प्रस्ताव करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत लालीपुर के पंचायत भवन एवं सामुदायिक मिलन केंद्र को भी देखा और पंचायत सचिव को प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठने और सामुदायिक मिलन केंद्र भी प्रतिदिन खुलने साथ ही साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

