उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंटमें सेलावन स्पोर्टिंग क्लब ने रिजवान स्पोर्टिंग क्लब को हराकर मैच जीत लिया क्रिकेट मैच में जाहिद मैन ऑफ द मैच रहे जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मैच में दोनों ही टीमों द्वारा चौके तथा छक्के की बौछार की गई दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड स्थित ईदगाह मैदान में गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे से सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट कल शुभारंभ हुआ। 14-14 ओवर के मैच में रिजवान स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में सात विकेट खोकर 193 रन बनाए। इसके जवाब में सेलावन स्पोर्टिंग क्रिकेट टीम ने 11 ओवर में ही पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य से अधिक रन बनाकर मैच जीत लिया। क्रिकेट मैच में सेलावन स्पोर्टिंग क्लबके इलाहाबाद निवासी क्रिकेट खिलाड़ी जाहिद 12 छक्के और 7 चौके लगाकर मैन ऑफ द मैच रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन नगर पालिका परिषद के सभासद अनिल सोनकर उर्फ सूर्या भाई तथा अन्य मौजूद लोगों ने मैन ऑफ द मैच जाहिद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कन्हैया ओमर तथा नफीस कमेंटेटर रहे। अंपायर धर्मेंद्र यादव तथा सचिन वाजपेई रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

