उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले की पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज, दर्जनों सिम कार्ड, आधार-पैन कार्ड, चेकबुक और एक थार गाड़ी समेत कई अहम सामान बरामद किए गए हैं। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि साइबर थाना मंझनपुर में अल्पी का पूरा गांव निवासी विद्या सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक, बरैसा निवासी संजय और हरियाणा निवासी आसिफ ने उसे धोखे में रखकर इंडियन ओवरसीज बैंक, मंझनपुर में खाता खुलवाया। इसके बाद उसका एटीएम कार्ड और सिम कार्ड लेकर ऑनलाइन माध्यम से करीब 12 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए और दोनों आरोपियों को मंझनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 3 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 17 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, कई चेकबुक, एक थार गाड़ी और 8 विभिन्न राज्यों के वाहन नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों को लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ और पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे। इसके बाद एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर पंजाब चले जाते थे। जहां से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। कौशांबी पुलिस की इस कार्यवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share