उत्तर प्रदेश कौशांबी ज़िले में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। होटल में चल रही पार्टी के दौरान कई युवकों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कोखराज थाने से कुछ दूरी पर स्थित पंचम होटल का है। जानकारी के मुताबिक, मूरतगंज निवासी कृष्णा केसरवानी अपने दोस्तों के साथ होटल में बर्थडे पार्टी मना रहा था। इसी दौरान देर रात कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और अचानक विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी।
कई युवकों ने मिलकर कृष्णा केसरवानी को जमकर पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होटल में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना की सूचना होटल मालिक विकास कश्यप ने कोखराज थाना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। बर्थडे पार्टी जैसी निजी खुशी के मौके पर इस तरह की हिंसा ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
