उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में संक्रमणीय भूमि पर जबरन श्मशान घाट का निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पीड़ित मां बेटा सहित तमाम ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया और संक्रमणीय भूमि पर अवैध रूप से श्मशानघाट घाट के निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग किया है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सुनीता देवी अपने पुत्र प्रभाकर तथा अन्य ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 बजे बिंदकी कस्बे के तहसील पहुंची। उन्होंने उप जिलाधिकारी प्रियंका अग्रवाल से शिकायत किया कि वह मूल रूपसे बारा गांव की रहने वाली है। वर्तमान समय में जहानाबाद कस्बे में रहती है। बताया कि उनकी संक्रमणीय भूमि बारा गांव के पड़ोसी गांव रेउरी में भी है। उनकी जमीन पर जबरन श्मसान घाट बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने शिकायत किया कि उनके संक्रमणीय भूमि से जुड़ा हुआ आबादी की जमीन है। उस पर भी श्मशान घाट बनाया जा रहा है। बताया गया कि मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता मां बेटा तथा अन्य ग्रामीणों ने कहा कि शमसान घाट आबादी से 50 मीटर की दूरी पर बन रहा है जो मानक के विरुद्ध है। पीड़ितों ने संक्रमणीय भूमि पर बन रहे श्मशान घाट के निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग किया है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share