उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थानां पुलिस टीम व राजस्व टीम द्वारा धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत कल 3 करोड 82 लाख ग्यारह हजार नौ सौ छियालीस (मार्केट वर्तमान मूल्य) की अचल सम्पत्ति कुर्क जब्त की गयी। जिलाधिकारी के आदेश से पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजस्व टीम उप जिलाधिकारी सदर / बिन्दकी क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर व बिन्दकी एवं लेखपालगण, पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राज किशोर मय थाना मलवां पुलिस फोर्स के कुशल पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी के आदेश बाद संख्या 01/2026 कंप्यूटरीकृत बाद संख्या D202602250000001 सरकार बनाम अमरजीत सिंह अंतर्गत धारा 14 (1) अधिनियम गिरोहबंद एवं आसामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना मलवा मु0अ0सं0 355/2016 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित अभियुक्त राकेश उर्फ मनमोहन सिंह पुत्र स्व० सूरजपाल सिंह निवासी ग्राम मीरमऊ थाना मलवां की पत्नी मन्जू सिंह के नाम अर्जित अवैध संपत्ति / कृषि भूमि गाटा संख्या 328 कुल रकबा 0.9770 हेक्टेयर का 0.2442 हेक्टेयर 1/4 भाग स्थित मीरमऊ पैगम्बरपुर वर्तमान अनुमानित कीमत 13,61,000 रूपये व कृषि भूमि गाटा संख्या 553 कुल रकबा 0.6540 हेक्टेयर का 0.2180 हेक्टेयर 1/3 भाग स्थित मीरमऊ पैगम्बरपुर वर्तमान अनुमानित कीमत 12,01,400 रूपये व कृषि भूमि गाटा संख्य 285 कुल रकबा 2.1540 हेक्टेयर का 0.1795 हेक्टेयर का 1/12 भाग स्थित मीरमऊ पैगम्बरपुर वर्तमान अनुमानित कीमत 10,12,850 रूपये व ईट भट्टा मैसर्स एम०एस० ब्रिक फील्ड मीरमऊ गाटा संख्या 574-578 प्रोपराइटर का नाम मन्जू सिंह पत्नी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह निवासी ग्राम मीरमऊ थाना मलवा मय भूमि गाटा संख्या 574-578 वर्तमान अनुमानित कीमत 1,22,00,000/- रूपये तथा व रिश्तेदार मीरा देवी पत्नी बाबू सुखदेव सिंह निवासिनी हबीबपुर मोहल्ल रानी कालोनी सदर कोतवाली के नाम अर्जित अवैध संपत्ति / प्लाट नम्बर 1227 कुल रकबा 111 वर्ग मीटर स्थित खलीलनगर सदर वर्तमान अनुमानित कीमत 26,99,000 रूपये व कृषि भूमि गाटा संख्या 518 कुल रकबा 0.0996 हेक्टेयर का 1/2 भाग यानी 0.0498 हेक्टेयर स्थित रारा परगना तहसील सदर वर्तमान अनुमानित कीमत 74,37,000 रूपये व कृषि भूमि गाटा संख्या 518 कुल रकबा 0.0996 हेक्टेयर का 1/4 भाग यानी 0.0249 हेक्टेयर स्थित रारा परगना तहसील सदर वर्तमान कीमत 37,18,500 रूपये, अभियुक्त अमरजीत के वाहन टाटा सफारी अनुमानित कीमत 17,60,000/- व

मोटर साइकिल हीरो की कीमत 90,000/-, मन्जू देवी के नाम टोयोटा कार कीमत 18,85,000/- व टाटा हैरियर कीमत 16,18,000/-, इन्द्रजीत लोध के नाम महेन्द्र टैक्टर कीमत 5.16,000/- व स्कौट टैक्टर कीमत 3,29,000/- इंटरनेशनल टैक्टर 5,49,000/-टीवीएस अपाचे कीमत 1,42,000/- टोयोटा ग्लैंजा कार कीमत 8,85,000/- इंटरनेशनल टैक्टर कीमत 6,49,000 तथा प्रियंका सिंह पत्नी अमरजीत सिंह की प्रधान डाकघर फतेहपुर में जमाधनराशि 1,50,000/- व 2168/- तथा पीएनबी मलवां में 1038 रूपये तथा इन्द्रजीत पुत्र स्व० हीरालाल के बैंक आफ इंडिया कोटिया के खाते में 5990/- रूपये। कुल कीमत 3,82,11,946/- रूपये (3 करोड़ 82 लाख ग्यारह हजार नौ सौ छियालीस) को कुर्क जब्तीकरण करने हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट अनामिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में नामित टीम तहसीलदार बिन्दकी अचलेश सिंह, राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी, लेखपाल रुचि सिंह, मनीष, ज्ञानेन्द्र कुमार, उदित नरायण सिंह, प्रेमचन्द्र दुबे, दीपक कुमार तिवारी, सेवकलाल, सौरभ कुमार के साथ मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राज किशोर मय हमराह व०3०नि० विनोद सिंह, उ०नि० सूरज सिंह, उ०नि० मनोज कुमार यादव, उ०नि० मो० आमीन, उ०नि० हरिश्चन्द्र शुक्ला, उ०नि० अवधेश शर्मा, हे०का० इन्दल सिंह, हे०का० जितेन्द्र कुशवाहा, हे० का० प्रमोद कुमार सिंह, का० सतीश सिंह, का० अमित कुमार, का० कपिल शर्मा, का० विमल कुमार, का० हिमान्शू, का० सचिन चौधरी, का० लालमन, का० रवि कुमार, का० दिलीप सरोज, म०का० संगीता, म०का० नलिनी, म०का० रश्मि माथुर, म०का० लवली राजपूत मौके पर उपस्थित आकर समक्ष गवाहनों के उक्त अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्की जब्तीकरण हेतु मुनादी कराकर संपत्ति को कुर्क जब्त किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share