उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत कुल 150 लीटर कच्ची देशी शराब व 12 अदद भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये व मौके से बरामद 15 क्विंटल लहन को नष्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज क्षेत्राधिकारी बिंदकी के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान आरोपी अच्छेलाल पुत्र करिया, जयराम उर्फ जुल्फा पुत्र छेद्दू उर्फ छिदुवा, भोला पुत्र हीरालाल ,रामकुमार पुत्र गिल्लू, विश्वमोहिनी पत्नी वीरेन्द्र ,रोहित पुत्र इन्दल, विटोला पत्नी सोहनलाल, कनी पत्नी रमेश समस्त निवासीगण कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर मौके से फरार हो गये, जिनके घर से 12 अदद अवैध शराब भट्टियां संचालित मय शराब बनाने के उपकरण व 150 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद की गयी व 15 क्विंटल लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान वीडियो बनाई गई तथा आरोपियो के विरुद्ध इस सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर क्रमशः मु0अ0सं0- 02/2026, 03/2026, 04/2026, 05/2026 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक एवं विधिक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

