उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में हो रहे नाले के निर्माण के समय पुरानी जर्जर दिवार गिर गई। दिवार के मलवे में पाँच मजदूर दब गए जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई। वही चार को घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए तीन गम्भीर रूप से घायल मजदूरों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थानां क्षेत्र के नारे पुरवा गाँव निवासी रजेंद्र का 18 वर्षीय पुत्र कल्लू गाँव निवासी मिश्री लाल का 18 वर्षीय पुत्र कुलदीप व थानां क्षेत्र के लहेगनिया गाँव निवासी रजेंद्र का 32 वर्षीय पुत्र संदीप व गाँव निवासी पल्लू और रजेंद्र सभी मलवा थानां क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में हो रहे नाला निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहे थे।

तभी एक पुरानी जर्जर दिवार इनके ऊपर गिर गई। जिससे पाँचो दिवार के मलवे में दब गए तो मौके पर मौजूद मजदूरों में हड़कम्प मच गया। सभी को मलवे से बाहर निकाला गया तो रजेंद्र की मौत हो चुकी थी। वही घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने बाकी चार घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पल्लू को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की।सलाह देते हुए।

बाकी तीन गम्भीर रुप।से घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। वही घायलो के साथ अस्पताल पहुंचे गाँव निवासी साथी मजदूर केशव राम ने बताया हम सभी फैक्ट्री एरिया में नाले के निर्माण में मजदूरी कर रहे थे। तभी एक फैक्ट्री की पुरानी दिवार गिरने से चार मजदूर दब गए जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share