उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोटवाली क्षेत्र मे सूर्य प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन लखन स्पोर्टिंग क्लब तथा कुशारा स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्रिकेट मैच हुआ। लखन स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 193 रन बनाए जबकि इसके जवाब में कुशार स्पोर्टिंग क्लब 166 रन बने इस प्रकार लखन स्पोर्टिंग क्लब 27 रन से मैच जीत गई। बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड स्थित ईदगाह मैदान में मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से सूर्या प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें लखन स्पोर्टिंग क्लब तथा कुशारा स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच हुआ। 16-16 ओवर के मैच में लखन स्पोर्टिंग क्लब टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर तथा तीन बाल में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में कुशारा स्पोर्टिंग क्लब टीम 15 ओवर दो गेंद में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार लखन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट टीम 27 रन से मैच जीत गई। लखन स्पोर्टिंग क्लब टीम के अभिलाष ने 90 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर सभासद अनिल सोनकर और सूर्या भाई, पूर्व सभासद वेदु गुप्ता आदि लोग मौजूदरहे। धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू यादव तथा सिद्दीकी राइन ने अंपायर की भूमिका निभाई। कॉमेंटेटर नफीस तथा कन्हैया रहे जबकि स्कोरर रणवीर सिंह यादव रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

