उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के चकिया मजरे मलाव गाँव में ठण्ड लगने से वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चकिया मजरे मलाव गांव निवासी स्व0 गरीवा का 70 वर्षीय पुत्र जगरूप गुरूवार की शाम घर से निकला था। काफी देर बीतने पर जब वह वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। शुक्रवार की सुबह चकीवा तिराहा के पास जगरूप मृत अवस्था में मिला। तभी परिजनों ने इस की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचन मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजा ज्ञानचन्द्र ने दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

