उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है, को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों से संतृप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि जो परिषदीय विद्यालय के भवन जर्जर है कि नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है, का जल्द से जल्द ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है , में तेजी लाए साथ ही मय फोटो के रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दिए। निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा–1–3 तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक माह सभी बच्चों का निपुण शत प्रतिशत असेसमेंट अवश्य करे। आगामी निपुण परीक्षा को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय । उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में 70 प्रतिशत से कम निपुण छात्र/छात्राओं है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने साथ ही जिन विद्यालयों का निपुण की प्रगति कम है के खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाए कि क्या सुधार किया जा सकता है यदि रेमेडियल क्लास की आवश्यकता है कराना सुनिश्चित करे। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन के तारों की शिफ्टिंग का जितने विद्यालयों का बजट प्राप्त हो गया है और शिफ्टिंग का कार्य कराया जा चुका है का सत्यापन भी कराकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा चिन्हित दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र अवश्य बनवाए यदि दिव्यांग बच्चों के आधार बनवाने में समस्या आ रही तो नए शासनादेश के अनुसार कराए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को खान एकेडमी में ऑनलाइन शिक्षण का कार्य शासन से निर्धारित किया गया है कि अवधि पर अवश्य कराए और रिपोर्ट से भी अवगत कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता विद्युत, एलएलएफ के प्रतिनिधि सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share