उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट में अपना दल (एस) महिला मंच की जिला अध्यक्ष कान्ती कुशवाहा ने ग्राम सभा दीवानीपुर की बहुमूल्य भूमि पर हुए कथित अवैध आवंटन के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच एवं कार्यवाई की मांग किया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सभा दीवानीपुर की गाटा संख्या 83, 130, 159, 160, 203 एवं 145/230 विभिन्न श्रेणी व सुरक्षित श्रेणी की भूमि है। जिसे वर्ष 1995 के आसपास तत्कालीन भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अपने परिजनों एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम आवंटित कर दिया गया। आरोप है कि उक्त भूमि सड़क किनारे स्थित होने के कारण अत्यंत कीमती है। और निजी स्वार्थवश नियमों को ताक पर रखकर आवंटन किया गया। कान्ती कुशवाहा ने कहा कि जिन व्यक्तियों के नाम भूमि आवंटित की गई। वह पात्र नहीं थे तथा तत्कालीन ग्राम प्रधान के पास पहले से ही मकान व भूमि उपलब्ध थी। इसके बावजूद ग्राम सभा की जमीन को षड्यंत्र पूर्वक हड़पने का प्रयास किया गया है जो कि गंभीर अनियमितता है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध आवंटन को निरस्त किया जाए। तथा संबंधित गाटा संख्या की भूमि को पुनः ग्राम सभा के खाते में दर्ज कराया जाए। साथ ही दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाई की जाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

