उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गाँव में हाइड्रोशील आपरेशन के पखवारे बाद युवक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गयी। वहीं मृतक के चाचा ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये एक्पायरी दवा देने की बात कही है। बताते चले कि अढवाल गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता के 21 वर्षीय पुत्र नीरज गुप्ता का 25 दिसम्बर को सेमरी गांव निवासी डाक्टर राज बाबू ने घर पर ही आकर हाइड्रोशील का आपरेशन कर दिया था। वहीं 3 जनवरी को टांका काटा उसके बाद युवक की हालत बिगडने पर परिजन उसे कानपुर रामाशिवा हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव आ गये और पुलिस की सूचना दे दी। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा ननकई गुप्ता ने बताया कि 3 जनवरी को टांका काटने के बाद डॉक्टर द्वारा उसके चाचा को 6 माह पूर्व एक्सपायर हुयी दवा खिलाता था। जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। बाद में जब खून की जांच करायी गयी तो लाल खून की जगह काला खून निकल रहा था। परिजन घबराकर कानपुर में रामाशिवा हास्पिटल में भर्ती कराया। जिसकी देर शाम मौत हो गयी। मृतक के भतीजे का आरेप है कि डॉक्टर राज बाबू द्वारा चाचा को एक्सपायर दवा देने से उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share